उरी सेक्टर में जवान और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबल ने दो को किया ढेर….
उत्तरी कश्मीर में उरी सेक्टर के अंतर्गत गोहालन में एलओसी पर घुसपैठ का मामला सामने आया है। इस बीच सैनिकों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें ट्रैक कर लिया। इसके बाद सैनिक जवान और घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है।