गर्मियों में इस रेसिपी से बनाए अनार आइसक्रीम

सामग्री (Ingredients)

डबल क्रीम – 3 कप
अनार का रस – 2 कप
चीनी पाउडर – 1 1/2 कप
नींबू का रस – 1 टी स्पून
अनार के दाने – 1 कप
आइसक्रीम कोन – 4

विधि (Recipe)

– अनार आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चीनी, अनार का रस और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स कर लें।
– अब इसमें डबल क्रीम डालकर 10 से 15 मिनट तक अच्छे से मिला लें।
– अब इस मिश्रण को किसी एयर टाइट कंटेनर या आइसक्रीम होल्डर में डालकर लगभग 8 घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें या चाहें तो रातभर के लिए रख दें।
– अगले दिन जब आइसक्रीम खाने का दिल हो तो फ्रीजर से निकालकर इसे स्कूप कर कोन में लगाएं।
– ऊपर से अनार के दानों से गार्निश करें और एन्जॉय करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker