UP: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद मचा बवाल, पुलिस के सामने युवकों ने बरसाए पत्थर
गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला रंगरेजान मामू भांजा में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे युवक की पीट−पीटकर हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया है। पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदुओं ने मामू भांजा बाजार बंद कर दिया।
व्यापारियों ने कहा, कि पुलिस ने व्यापारियों की गिरफ्तारी गलत तरीके से की है। दूसरी तरफ मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया। तनाव को देखते हुए ऊपरकोट, सब्जी मंडी बाजार इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के सामने फेंके पत्थर
बुधवार सुबह जब मृतक का शव लाया गया तो हंगामा और बवाल की आशंका पर भारी पुलिस तैनात थी। इसी दौरान ऊपर कोट पर पथराव कर दिया। आरोप है कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं। पुलिस ने मौके से उन्हें खदेड़ दिया। वहीं पत्थरों को भी हटाया गया है। मदार गेट की हंडे वाली गली की मस्जिद पर किसी ने पत्थर फेंके हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पलायन के लगाए पोस्टर
पुलिस द्वारा व्यापारियों को गिरफ्तार करने के बाद मामू भांजा, राधा मोहन मंदिर के पीछे मकन व दुकानों पर व्यापारियों ने पलायन के पोस्टर भी लगा दिए हैं।