OPPO Reno12 5G Series में लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोन, जानिए खूबियां…
ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए OPPO Reno12 5G Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने Reno12 और Reno12 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है।
कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर इन दोनों ही फोन को लिस्ट कर दिया गया है। मालूम हो कि इससे पहले OPPO Reno12 5G Series को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था।
आइए जल्दी से OPPO Reno12 5G Series के ग्लोबल वेरिएंट के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-
OPPO Reno12 5G Series के स्पेक्स
Reno12
प्रोसेसर- रेनो सीरीज का यह फोन MediaTek Dimensity 7300-Energy के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- ओप्पो फोन 6.7 इंच , FHD + (2412 x 1080) रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और धूप में 1200nits ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- Reno12 5G फोन को कंपनी 12GB + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट में लाई है। फोन LPDDR4X रैम टाइप और UFS 3.1 रोम के साथ आता है।
कैमरा- फोन 50MP OIS supported प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- फोन 5000mAh बैटरी औऱ फास्ट चार्जिंग की खूबी के साथ आता है।
कलर- Oppo Reno12 5G फोन को कंपनी Matte Brown | Sunset Pink | Astro Silver कलर ऑप्शन में लेकर आई है।
Reno12 Pro
प्रोसेसर- रेनो सीरीज का यह फोन MediaTek Dimensity 7300-Energy के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- ओप्पो फोन 6.7 इंच , FHD + (2412 x 1080) रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और धूप में 1200nits ब्राइटनेस डिस्प्ले के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- Reno12 Pro 5G फोन को कंपनी 12GB + 256GB, 12GB + 512GB वेरिएंट में लाई है। फोन LPDDR4X रैम टाइप और UFS 3.1 रोम के साथ आता है।
कैमरा- फोन 50MP OIS supported प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी- फोन 5000mAh बैटरी औऱ फास्ट चार्जिंग की खूबी के साथ आता है।
कलर- Oppo Reno12 Pro 5G फोन को कंपनी Space Brown | Sunset Gold | Nebula Silver कलर ऑप्शन में लेकर आई है।
OPPO Reno12 Series की कीमत
OPPO Reno12 को 499 यूरो (लगभग 44,700 रुपये) और Reno12 Pro को 599 यूरो ( लगभग 53,700 रुपये) शुरुआती कीमत पर लाया गया है। ओप्पो के नए फोन यूपोपियन मार्केट के लिए पेश हुए हैं। बहुत जल्द यह सीरीज भारत में लॉन्च होगी।