केदारनाथ पैदल रूट पर दुकान के टूटने से 7 तीर्थ यात्री मलबे में दबे, दो की हालत नाजुक

केदारनाथ धाम में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकान के अचाकर टूटने की वजह से मलबे में सात तीर्थ यात्री घायल हो गए। जिला प्रशासन-पुलिस टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंच घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया।

दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।  प्राप्त जानकारी के अुनसार, केदारनाथ पैदल रूट पर बीती रात्रि (सोमवार को) देर शाम करीब 8:35 बजे मीठा पानी पड़ाव के पास एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गया।

दुकान के टूटने की वजह से दुकान के अन्दर बैठे तीर्थ यात्री मलबे के नीचे दबकर घायल हो गए थे। जिन्हें सूचना प्राप्त होते हुए डीडीआरएफ की टीम द्वारा एमआरपी गौरीकुंड लाया गया। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे सोनीपत (हरियाणा) निवासी समीर द्वारा देर रात आपदा कंट्रोल प्रबंधन को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा पड़ाव मीठा पानी के समीप एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गया है।

जिसकी सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा दुकान के अंदर बैठे सभी घायल व्यक्तियो को एमआरपी गौरीकुंड लाया गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल व्यक्तियो को टीम द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर भेज दिया गया है। दो तीर्थ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker