बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ज्यादा कारगर हैं दादी-नानी के ये देसी नुस्खे
खूबसूरत दिखना सभी को अच्छा लगता है। हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा चमकती रहे। लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण आजकल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कील, मुंहासे, झाइयां, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं का होना आम बात हो चुकी हैं। इनसे बचने के लिए महिलाएं मार्केट में मौजूद तरह-तरह के क्रीम, फेशवॉस और अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार काफी पैसा खर्च करने के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं और तब हमें याद आते हैं दादी-नानी के देसी नुस्खे जो आज भी बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा कारगर हैं क्योंकि इनमें देसी चीजों का इस्तेमाल होता है। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे ही जरूरी नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में…
सरसों का इस्तेमाल
सरसों पाउडर और सरसों का तेल दोनों ही स्किन के लिए अच्छा माना जाता रहा है। इसे उबटन के रूप में पहले जमाने में प्रयोग किया जाता था। इसके बने उबटन से स्किन पर मालिश कर टैनिंग दूर किया जा सकता है। पुराने जमाने में वैक्सीन के तौर पर भी इसका प्रयोग महिलाएं करती थी।
आलू का इस्तेमाल
आलू चेहरे पर होने वाले काले धब्बों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ चेहरा निखरता है, बल्कि मुहांसे के बाद चेहरे पर पड़ने वाले डार्क स्पॉट्स को भी कम करता है। इसके लिए रोजाना आलू के टुकड़े को चेहरे पर धीरे-धीरे रब करें। कुछ ही दिनों में आपको फायदा मिलने लगेंगे। आलू को शहद के साथ मिक्स कर फेस मास्क के तौर पर भी लगाया जा सकता है।
केसर का इस्तेमाल
व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ केसर का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के लिए भी किया जाता रहा है। दादी नानी के अनुसार केसर को दूध के साथ मिलाकर यदि चेहरे पर रोज लगाया जाए तो त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है। यही नहीं, दूध और चंदन के साथ यदि केसर का प्रयोग करें तो टैनिंग को भी दूर किया जा सकता है। इसके अलावा पपीते में दूध, केसर और शहद मिलाकर अगर इसे चेहरे पर मालिश की जाए तो डेड स्किन आसानी से हट जाती हैं और बहुत ही अच्छी तरह से स्किन एक्सफोलिएट किया जा सकता है। वहीं, केसर को नींबू, शहद और बादाम के साथ प्रयोग करने पर स्किन टाइट होती है और एजिंग को कम किया जा सकता है।
दही का इस्तेमाल
दादी मां के नुस्खों के पिटारे में खट्टा दही भी है। जी हां, इसे फेंके नहीं, बल्कि इसका इस्तेमाल फेस पैक बनाने के लिए करें, जो आपकी स्किन को मुलायम बनाएगा। दही में बस एक चुटकी हल्दी, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और मेकअप ब्रश से अपने चेहरे पर लगाएं। पैक के सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर देखें कमाल।
अंडे का इस्तेमाल
अंडा की मदद से चेहरे के दाग धब्बों को कम किया सकता है। अंडे का सफेद भाग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और इसे सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। हफ्ते में ऐसा दो से तीन बार ऐसा करें। आपको बेहतर रिजल्ट नजर आएगा
हल्दी का इस्तेमाल
दादी नानी के जमाने में मुंहासे, कील और ब्लैक हैडस को ठीक करने के लिए हल्दी का प्रयोग किया जाता था। इसकी मदद से लोग अंडर आई प्रॉब्लम को भी दूर करते थे। यही नहीं, चंदन, दूध, मलाई और शहद के साथ हल्दी मिलाकर फेसपैक के रूप में इसे प्रयोग कर चेहरे की नैचुरल ग्लो को बढ़ाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता था।
नींबू का इस्तेमाल
नींबू का रस आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ रहे दाग धब्बों से कुछ ही हफ्तों में छुटकारा दिला सकता है। विटामिन सी से भरपूर नींबू डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है। इसके लिए रूई को नींबू के रस में भिगो कर कुछ मिन डार्क स्पॉट पर रगड़ें। स्किन टोन को बैलेंस करना हो, तो नींबू को एक चम्मच दही या तेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
चंदन का इस्तेमाल
चंदन का दूध और हल्दी के साथ प्रयोग बहुत ही प्रचलित तरीका रहा है। चंदन का लेप नेचुरल सेंट के रूप में तो इस्तेमाल किया जाता रहा है, यह पिंपल्स और स्किन पर होने वाले कील मुहासों को हटाने का भी एक पारंपरिक तरीका है। गर्मी के मौसम में चेहरे और हाथ पैर पर इसके नियमित लेप से स्किन को जलन और घमौरियों से भी छुटकारा मिलता है।