इस दिन को मिथुन राशि में गोचर करेंगे बुध, इन लोगों की किस्मत का खुलेगा दरवाजा

बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। बुध को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, अर्थव्यवस्था और व्यापार का कारक माना जाता है, ऐसे में किसी की कुंडली में बुध शुभ स्थिति में विराजमान है तो उसे इन सभी कारकों की प्राप्ति होती है। साथ ही उन्हें धन और वैभव की कमी नहीं आती। बुध की महादशा का असर 17 सालों तक रहता है।

बुध का गोचर अलग-अलग राशि के जातकों को प्रभावित करता है। फिलहाल बुध वृषभ राशि में विराजित है और अब कुछ दिनों में मिथुन राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर तीन राशि वालों के लिए शुभ फलदायी माना गया है।

बता दें कि बुध ग्रह 14 जून को रात 11 बजकर 5 मिनट पर वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 29 जून तक इसी राशि में विराजित रहेंगे। यह गोचर किन राशि के जातकों फायदा देगा आपको यहां बताते हैं।

वृषभ राशि

बुध के गोचर से वृषभ राशि के जातकों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों के पदोन्नति के योग है और कोई बड़ी जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है। यदि आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो यह दिक्कत भी खत्म होने जा रही है। आय के नए स्‍त्रोत खुलेंगे। साथ ही वैवाह‍िक जीवन भी सुखमय होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को बुध गोचर के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और नई सफलता प्राप्‍त होगी। ऐसे जातक जो व्यापार के क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है, कोई बड़ा सौदा हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिलेगी।

तुला राशि

इस गोचर से तुला राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। परिवार का सहयोग मिलेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker