नैना देवी मंदिर में रील्स बनाने प्रशासन का सख्त ऐक्शन, पढ़ें पूरी खबर….

नैनीताल के प्रसिद्ध नैना देवी मंदिर में रील बनाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। रील्स बनाने पर मंदिर प्रशासन की ओर से सख्त ऐक्शन लिया जाएग। इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने गुरुवार को दिशा निर्देश जारी कर मंदिर आने वाले भक्तों को मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करने के निर्देश जारी किए हैं।

नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है। यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों की ओर से रील बनाई जाती है, जिस पर मंदिर प्रबंधन ने पूर्ण रूप से रोक लगा दी है।

बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिससे हजारों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील बनाने के फैसले पर रोक लगाई है।

अगर कोई भी भक्त या पर्यटक रील बनाता हुआ पाया गया तो उसका मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से जरूरी गाइडलाइन्स भी जारी की है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker