Redmi कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 13 4G को किया लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता Redmi कंपनी Redmi ने कुछ चुनिंदा यूरोपीय देशों अपने कस्टमर्स के लिए Redmi 13 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें 5,030mAh की बैटरी, 108MP कैमरा और 256GB स्टोरोज मिलता है।
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है और यह IP53 रेटिंग के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G91 अल्ट्रा चिपसेट और 8GB तक रैम और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Redmi 13 4G की कीमत
- कीमत की बात करें तो इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है।
- Redmi 13 4G के 6GB + 128GB की कीमत EUR 179.99 यानी लगभग 16,200 रुपये से शुरू होती है।
- वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 199.99 यानी लगभग 18,000 रुपये होगी।
- इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और पींक में पेश किया गया है।
- अगर कस्टमर्स इसे खरीदना चाहते हैं तो यह ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है
Redmi 13 4G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- Redmi 13 4G में 6.79-इंच का फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और TÜV रीनलैंड लोलाइट और फ़्लिकर-फ़्री सर्टिफिकेशन मिलता है।
प्रोसेसर- फोन में MediaTek Helio G91 Ultra प्रोसेसर मिलता है, जिसको 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- Redmi 13 4G में डुअल कैमरा ऑप्शन मिलता है, जिसमें108MP का मेन सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश यूनिट है। वहीं सामने की तरफ इस फोन में 13MP सेंसर मिलता है।
बैटरी- Redmi 13 4G में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,030mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी- यह डिवाइस वाई-फाई, 4G LTE, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।