स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए इस घरेलू नुस्खों को करें ट्राई….
आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में महिलाओं के पास खुद के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में वे त्वचा का ख्याल नहीं रख पाती हैं जिसकी वजह से त्वचा का निखार छिनने लगता हैं। अगर आप भी अपने काम में इतनी व्यस्त रहती हैं कि पार्लर जाने का समय नहीं मिलता हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें चुटकियों में घर पर ही तैयार किया जा सकता हैं। यहां बताए जा रहे फेसपैक आपकी स्किन को पोषण देने के साथ ही ग्लोइंग बनाने का काम करेंगे। सालों से चले आ रहे ये प्राकृतिक उपाय आपको आकर्षक लुक देने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन फेसपैक के बारे में…
दही का फेसपैक
तेज धूप से हुई टैनिंग की समस्या को दूर करने और त्वचा में निखार लाने के लिए दही वाला पैक काफी फायदेमंद होता है। दही से बना ये फेसपैक हर स्किन टाइप वालों के लिए अच्छा होता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच गेंहू का आटा, 1 चम्मच चंदन पाउडर, दो चम्मच दही और एक चम्मच बेसन अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे पूरे चेहरे पर लगा लें। पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। 2 हफ्तों में ही आपको फर्क देखने को मिलेगा। एक हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
कच्चे दूध का फेस पैक
कच्चा दूध स्किन को जरूरी नॉरिशमेंट देता है। इसके साथ ही ये त्वचा को जरूरी पोषण देता है और रोमछिद्रों से गंदगी निकाल बाहर करता है। इसके साथ चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इसके लिए दो चम्मच कच्चे दूध में थोड़ा सा चावल का आटा मिलाइए और थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स कीजिए। फिर इसे कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने पर हल्के गर्म पानी से धो लें और माइश्चराइजर लगा लें।
पपीता और शहद का फेस पैक
ड्राय स्किन के लिए एक और प्रभावी होममेड फेस पैक में पका पपीता विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरा होता है, जो स्किन में चमक भर देता है। शहद, एक अच्छा नैचुरल मॉइश्चराइजर होता है साथ ही स्किन की नमी बनाए रखता है। इसके लिए आधा कप मैश किया हुआ पका पपीता। पपीते के पेस्ट में 1 बड़ा चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह मिला लें। साफ चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। पानी से धो लें। रेडिएंट स्किन के लिए शादी से लगभग एक महीने पहले से, सप्ताह में 3से 4 बार दोहराएं।
टमाटर मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
ये पैक चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है और चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इस पैक को 15 दिन में एक बार लगा सकते है। फेस पैक बनाने के लिए टमाचर का रस और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे को 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
बेसन का फेस पैक
बेसन का उपयोग त्वचा के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। बेसन त्वचा की गंदगी को निकालकर त्वचा को अच्छे से साफ कर सकता है। त्वचा को एक्सफोलिएट करना हो या टैन की समस्या से राहत पाना हो, बेसन एक आसान और उपयोगी विकल्प हो सकता है। इसके लिए बेसन और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान मात्रा में लगाएं। फेस पैक सूखने के बाद इसे पानी से धो दें।
चंदन पाउडर का फेस पैक
पपीते को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, इसके उपयोग से त्वचा पर निखार आता है और साथ ही कील मुंहासों की दिक्कत दूर होती है। इससे त्वचा पर नमी बैलेंस बना रहता है। इसके लिए पपीते को अच्छी तरह मैश कर लें अब इसमें चंदन का पाउडर मिलाएं और थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहर पर लगाएं और थोड़ी देर बाद चेहरा पानी से धोकर माइश्चराइजर लगा लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाने पर ऑयल बैलेंस होता है और त्वचा की टैनिंग भी कम होती है।
गुलबाजल का फेसपैक
चेहरे से दाग-धब्बे हटाने और निखार पाने के लिए गुलाबजल से बना फेसपैक काफी फायदेमंद होता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच दही और 3-4 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। फिर इसे अच्छे से मिलाकर पूरे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। दो हफ्तों में ही आपके चेहरे से सारे धाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और त्वचा का रंग भी निखरेगा।
एलोवेरा और नारियल तेल का फेसपैक
यह सबसे आसान फेस पैक है जिसे घर पर तैयार किया जा सकता है। जी हां, एलोवेरा और नारियल का तेल स्किन के लिए नेचुरल डिटॉक्सिफायर हैं। तो यहां बताया गया है कि आप घर पर ही ड्राय स्किन के लिए एलोवेरा और नींबू का फेस पैक कैसे बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एलो लीफ से जेल निकाल लें। अब नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। पेस्ट को समान रूप से त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगाएं। अब धो दें। इसे लगाने के तुरंत बाद ही आपको इस फेस पैक का असर पता लग जाएगा। इस फेस पैक से स्किन एकदम बेबी सॉफ्ट हो जाती है।