MP के उज्जैन में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक कार और ट्रक की टक्कर में चार बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए, एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हादसा जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के लाल गेट चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे कार ट्रक से टकरा गई। सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई, नानाखेड़ा) विक्रम वर्मा ने बताया,
जैसे ही मुझे लाल गेट चौराहे पर दुर्घटना की सूचना मिली, मैं पुलिस वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। दुर्घटना में चालक और चार बच्चों समेत कुल 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे यह दुर्घटना हुई।
एएसआई ने बताया कि सभी घायल यात्री दिल्ली के रहने वाले हैं और वे यहां महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने आए थे। वर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल की पूजा करने के बाद वे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का आशीर्वाद लेने गए थे और वहां से लौटते समय जिले के लाल गेट चौराहे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है।