वो कौन सी मछली है, जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती भी है?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – आखिर वो कौन सी मछली है, जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती भी है?
जवाब 1 – दरअसल, उस मछली का नाम है ‘गरनाई मछली’, जो पानी में तैरती है, जमीन पर चलती है और हवा में उड़ती भी है.
सवाल 3 – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं?
जवाब 3 – बता दें कि नारियल ही वो चीज है, जिसे हम खाते भी हैं, पीते भी हैं और जलाते भी हैं.
सवाल 4 – बताएं वह क्या है, जिसका नाम लो तो वह टूट जाती है?
जवाब 4 – दरअसल, चुप्पी या खामोशी वह चीज है, जिसका नाम लेते ही वह टूट जाती है.
सवाल 5 – आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है?
जवाब 5 – बता दें कि वह चीज है घड़ी, जो बिना पैरों के लगातार चलती रहती है.
सवाल 6 – बताएं आखिर वह कौन सा फल है, जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं है?
जवाब 6 – दरअलस, वो फल है मेहनत का फल, जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं है.
सवाल 7 – सबसे भयंकर सांप कौन सा होता है?
जवाब 7 – सबसे खतरनाक सांप की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है.