नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई करेंगी एक्टिंग, इस ब्रिटिश शो में आएंगी नजर
तालिबान की महिलाओं के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाली नोबेल प्राइज विनर मलाला यूसुफजई का एक अलग अवतार देखने को मिला। वह अब एक्टिंग के एरिया में बाजी मारेंगी।
जी हां, मलाला यूसुफजई ब्रिटिश सिटकॉम ‘वी आर लेडी पार्ट्स’ के दूसरे सीजन में एक कैमियो के साथ अपना सिटकॉम डेब्यू करने वाली हैं। मलाला ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर अपनी डेब्यू की तस्वीरें शेयर की है, जो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला को काउबॉय टोपी पहने और घोड़े पर सवार देखा जा रहा है।
कौन से सीरीज में आएंगी नजर?
मलाला सीजन 2 के एपिसोड ‘मलाला मेड मी डू इट’ में अंजना वासन, साराह कामीला इम्पे, जूलियट मोटामेड, लूसी शॉर्टहाउस और फेथ ओमोल के साथ दिखाई देंगी। बता दें कि‘वी आर लेडी पार्ट्स’ का दूसरा सीजन 30 मई को प्रीमियर हुआ था।