पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फैसला, पढ़ें पूरी खबर…
राज्य के सरकारी विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा इंट्री होगी। यह कार्य 15 जून तक पूरा किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा एंट्री कार्य पूरा कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है। इसके अनुपालन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है।
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक वैसे विद्यालय, जहां आइसीटी लैब स्थापित हैं, के छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री संबंधित विद्यालय में ही करायी जाएगी। यदि इन विद्यालयों के नामांकित बच्चों की एंट्री पूर्ण हो जाती है तो निकटतम विद्यालयों को भी उस स्कूल से संबद्ध कर डाटा एंट्री करायी जाएगी।
प्रखंड संसाधन केंद्र रोस्टर तैयार कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देख-रेख में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर एवं मानव बल रखकर कार्य संपन्न कराएंगे।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों के स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री के लिए सभी जिलों के पांच-पांच कंप्यूटर शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सभी मास्टर ट्रेनर को विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को यह प्रशिक्षण मार्च के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया था।