नीदरलैंड: विमान के इंजन में फंसकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत

नीदरलैंड के एम्सटर्डम हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की विमान के इंजन में फंसकर मौत हो गई। KL1341 फ्लाइट डेनमार्क के लिए उड़ान भरने को तैयार थी। तभी एक शख्स विमान के इंजन पर चढ़ गया और फिर इंजन ने उसे अंदर खींच लिया। तत्काल उस शख्स की मौत हो गई। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि वह एयरपोर्ट का ही कर्मचारी थी। नीदरलैंड की पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस का कहना है कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने यह भी नहीं बताया कि यह दुर्घटना थी या खुदकुशी। घटना के बाद विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह एक एम्बेरेयर ईआरजे-190 जेट था जिसमें लगभग 100 लोग सफर कर सकते हैं। यूरोप में कम दूरी तय करने के लिए इन विमानों का इस्तेमाल किया जाता है। 

मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि केएलएम के विमान को उड़ान के लिए पीछे की तरफ  धकेला जा रहा था। तभी एक आवाज सुनाई दी और पता चला कि एक शख्स को इंजन ने टरबाइन में खींच लिया। जांच में पता चला कि शख्स जानबूझकर इंजन पर चढ़ा था। ऐसे में आशंका है कि मामला खुदकुशी का है।

बता दें कि यह विमान 104 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला था। क्रू ने यात्रियों को सुरक्षा निर्देश दे दिए थे। तभी जोर की आवाज हुई। तुरंत सभी यात्रियों क नीचे उतार लिया गया। इसके बाद यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया गया। एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया और उनके लिए दूसरी  फ्लाइट की व्यवस्था भी की गई। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker