दिल्ली: भलस्वा डेरी क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
बाहरी दिल्ली में भलस्वा डेरी क्षेत्र की स्वामी श्रद्धानंद कालोनी में फर्नीचर की दुकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और बगल के दो मकानों को भी अपनी जद में ले लिया। मकान में रह रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि आग की शुरुआत टीन शेड में चल रही फर्नीचर की दुकान से हुई। इसके बाद दीपक और उनके पड़ोसी के मकान भी आग की लपटों में घिर गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
दिल्ली में बढ़ी आगजनी की घटनाएं
बता दें, राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी चरम पर है। इस कारण आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में शनिवार को खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगने से 13 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। वहीं विवेक विहार में एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात की मौत हो गई थी।