MP के रायसेन में पुलिया से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक कार पुलिया से टकरा गई, जिससे कि कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह हादसा शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 पर छींद मोड़ पर हुआ। इस दौरान यह कार अनियंत्रित होकर हाईवे की पुलिया से टकरा गई। 

हादसे में कार सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल है। घायल को भोपाल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक उदयपुरा के पास बिजन्हाई गांव के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान महेंद्र यादव (38) पिता जमुना प्रसाद यादव, राजेश यादव (35) पिता मुन्नालाल यादव एवं राजा यादव (28) पिता शंकरलाल यादव के रूप में हुई है। बरेली पुलिस ने आकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ये सभी युवक नीले रंग की सुजुकी सियाज कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरा तहसील के बिजन्हाई गांव के महेन्द्र यादव अपनी अपनी बहन के मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन साथियों के साथ सीहोर गए थे, और कार्यक्रम होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट में घायल शख्स का नाम यशवंत धाकड़ है, जिसे गंभीर हालत होने के चलते सिविल अस्पताल बरेली से भोपाल रेफर किया गया। यशवंत का इलाज भोपाल एम्स में चल रहा है।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker