इस दिन एकदंत संकष्टी चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा तो दूर होगा दोषों का निवारण
हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव के पुत्र भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसके अलावा हर माह संकष्टी चतुर्थी व्रत भी रखा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 मई को है। यदि इस दिन विधि-विधान के भगवान गणेश की पूजा की जाती है तो शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य मिलता है।
ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत का संकल्प लें।घर में पूजा स्थल की सफाई के बाद आसन पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें।भगवान गणेश की विशेष पूजा में पीले वस्त्र और पीले मिठाई के साथ मोदक भी जरूर रखें।
पूजा के दौरान भगवान गणेश को पीले फूल ही अर्पित करें।
कुंडली से दूर हो जाता है राहु दोष
एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत को यदि विधि-विधान से किया जाता है तो राहु दोष का निवारण होता है। व्रत के दौरान साधक को पीला चंदन लगाकर 108 बार ‘ओम गण गणपति नमः’ या ‘श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए। वहीं विवाहित महिलाओं को पीले चंदन के स्थान पर सिंदूर लगाकर मंत्र जाप करना चाहिए।