Realme savings day में सस्ता मिलेगा ये तगड़ा 5G फोन, मात्र 12 घंटों के लिए लाइव हुई है स्पेशल सेल

एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रियलमी की Realme Savings Day सेल चेक कर सकते हैं। इस सेल में भारतीय ग्राहक Realme P1 Pro 5G फोन कम दाम पर खरीद सकते हैं।

हालांकि, Realme P1 Pro 5G फोन को कम दाम पर खरीदने का मौका केवल 12 घंटों के लिए दिया जा रहा है।

इस स्पेशल सेल में नए फोन की खरीदारी आज यानी 21 मई 2024, दोपहर 12 बजे से की जा सकती है। फोन की कम दाम में खरीदारी आज रात 12 बजे तक ही की जा सकेगी।

कितने रुपये में मिलेगा Realme P1 Pro 5G

Realme P1 Pro 5G फोन की खरीदारी इस स्पेशल सेल में 18 हजार रुपये से कम में की जा सकती है। जबकि ऑरिजनल प्राइस की बात करें तो रियलमी का यह फोन दो वेरिएंट में लाया गया है-

8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये पड़ती है।

8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये पड़ती है।

हालांकि, स्पेशल सेल में फोन की कीमत 4 हजार रुपये तक कम करने का मौका मिल रहा है। बैंक ऑफर के साथ 2000 रुपये की बचत की जा सकती है।

वहीं, 2000 रुपये का एक्स्टा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जिसके बाद Realme P1 Pro 5G की शुरुआती कीमत घट कर 17,999 रुपये हो जाएगी।

Realme P1 Pro 5G के की स्पेक्स

  • realme P1 Pro 5G को Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लाती है।
  • रियलमी फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन को 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया जाता है।
  • फोन Sony LYT-600 OIS Camera के साथ 50MP AI Camera से लैस है। फोन 8MP Ultra-Wide Camera और 16MP Selfie Camera के साथ आता है।
  • फोन को दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Parrot Blue में खरीद सकते हैं।
  • यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट है।
  • realme P1 Pro 5G फोन 5000mAh बैटरी और 45W SuperVooc चार्ज के साथ आता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker