कटरीना कैफ के वायरल वीडियो ने प्रेग्नेंसी की खबरों को दी हवा, जानिए सच…
दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस वोटिंग के दौरान मीडिया में स्पॉट हुईं। जहां उनके बेबी बंप ने फैंस का ध्यान खींचा। उनके बाद अब कटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ने लगी है।
विक्की कौशल ने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसे उन्होंने पत्नी कटरीना कैफ के साथ लंदन में मनाया।
क्या प्रेग्नेंट है कटरीना कैफ ?
कटरीना कैफ को लेकर पिछले काफी वक्त से प्रेग्नेंसी की अटकलें लग रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस मीडिया में इस पर कुछ भी कहने से बचते रहीं। वहीं, अब उनका एक वीडियो लंदन से वायरल हो रहा है। जिसके बाद कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज हो गई हैं।
विक्की- कटरीना का वीडियो वायरल
कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने इस वीडियो में विक्की कौशल के साथ वॉक करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का ओवरसाइज्ड जैकेट और उनके चलने का स्टाइल ध्यान खींच रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद से फैंस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की उम्मीद लगा रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंट कटरीना कैफ और विक्की कौशल मीडिया अटेंशन से बचने के लिए लंदन गए हैं।
फैंस हुए एक्साइटेड
कटरीना कैफ और विक्की कौशल साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अपनी वेडिंग को बेहद प्राइवेट रखा था। ऐसे में शादी के तीन साल बाद दोनों के पेरेंट्स बनने की बात से फैंस बेहद खुश हैं। हालांकि, सच्चाई क्या ये कटरीना कैफ और विक्की कौशल ही बेहतर बता सकते हैं। अगर कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है, तो दोनों जल्द फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर कर सकते हैं।
पहले भी उड़ चुकी है अफवाह
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर इससे पहले ही अफवाह उड़ी थी। मार्च में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में कटरीना कैफ और विक्की कौशल शामिल हुए थे। उस दौरान भी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह ने जोर पकड़ा था।