ताइवान की संसद में चले लात-घूंसे, सांसदों ने जमकर की मारपीट
ताइवान की संसद में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। नौबत लात-घूसे तक की आ गई। सांसदों ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। कुछ सुधारों को लेकर संसद में बहस चल रही थी और इसी दौरान माहौल गर्म हो गया और हाथापाई शुरू हो गई। सांसद एक दूसरे पर टूट पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के कार्यों पर निगरानी रखने के लिए सांसदों को ज्यादा ताकत देने के मामले में बहस हो रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि कुछ सांसद फाइल छीनकर बाहर भाग रहे हैं। अन्य वीडियो में देखा गया कि कुछ सासंद टेबल पर कूद रहे हैं और दूसरे सांसदों को फर्श पर घसीट रहे हैं। कई सांसद स्पीकर की चेयर को घेरकर हंगामा कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया कि यह मारपीट जल्दी नहीं रुकी। दरअसल ताइवान के के नए राष्ट्रपति लाइ चिंग पद संभालने वाले हैं। जबकि सदन में उनका बहुमत नहीं है।
वीडियो में यह भी देखा गया कि कई सांसद एक दूसरे के ऊपर ही चढ़ गए और फिर नीचे गिर गए। संसद में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और कुओमिंगतांग पार्टी के बाच झगड़ा हुा था। कानून में यह भी प्रस्ताव है कि अगर कोई भी शख्स संसद में गलत जानकारी देता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। इसी मुद्दे पर बहस होते-होते झगड़ा होने लगा।
ताइवान में नई सरकार बनाने को लेकर विवाद पहले से ही चल रहा है। जनवरी महीने में चुनाव जीतने के बाद भी लाइ का अब बहुमत नहीं बचा है। वर्तमान में केएमटी के पास डीपीपी से ज्यादा सीटें हैं लेकिन आंकड़ा बहुमत के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में केएमटी टीपीपी का भी समर्थन चाहती है जिससे कि वह सरकार बना सके।