Blinkit पर भी सब्जियों के साथ मिलेगा फ्री धनिया, CEO ने सोशल मीडिया के जरिये किया कन्फर्म

हमें कोई भी सामान चाहे वो सब्जी, फ्रूट हो या फिर किराने का सामान अब हम आसानी से ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) से ऑर्डर करते हैं। हम जब अपने घर के आस-पास के बाजार से सब्जी खरीदते हैं तो दुकानदार से फ्री धनिया (Free dhaniya) मांगते हैं। लेकिन ब्लिंकिट पर ऑर्डर करने पर हमें धनिया के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री धनिया को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। मुंबई के एक शख्स ने एक्स पर ब्लिंकिट को टैग करके एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में शख्स ने कहा कि मेरी मां का सुझाव है कि ब्लिंकिट पर भी फ्री धनिया मिलना चाहिए। एक्स का यह पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (CEO Albinder Dhindsa) ने जवाब दिया।

ढींडसा ने अपने पोस्ट में कहा कि “यह लाइव है! सभी लोग अंकित की मां को धन्यवाद दें। हम पूरी कोशिश करेंगे कि अगले कुछ हफ्तों में इस सुविधा को बेहतर बना पाएं।”

यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि उसकी मां को मिनी हार्ट अटैक आ गया था, जब उन्होंने देखा कि ब्लिंकिट पर सब्जियों के साथ धनिया फ्री में नहीं मिलता है और धनिया के लिए अलग से पेमेंट करनी होती है। यूजर ने बताया कि उसकी मां ने सुझाव दिया है कि एक निश्चित मात्रा में सब्जियां खरीदने पर धनिया पत्ती फ्री में मिलनी चाहिए।

इस पोस्ट पर ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने रिप्लाई किया। उन्होंने रिप्लाई में स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस स्क्रीनशॉट के हिसाब से कुछ सब्जियों के ऑर्डर पर 100 ग्राम धनिया पत्ति फ्री में एड करने का ऑप्शन मिल रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker