‘केजीएफ 2’ के बाद साउथ में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, राम पोथिनेनी से कर रहे दो-दो हाथ

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों का भी बोलबाला खूब देखने को मिलता है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम पोथिनेनी इन दिनों ‘डबल इस्मार्ट’ को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। जब से फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से फैंस में मूवी को लेकर क्रेज है। बॉलीवुड में मूवी की चर्चा है क्योंकि दिग्गज एक्टर संजय दत्त एक बार फिर विलेन के पावरफुल रोल में नजर आएंगे।
साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त की बेहतरीन अदाकारी ने फैंस को दिवाना बना दिया था। अब इस एक्शन ड्रामा फिल्म में एक बार उनका दमदार अंदाज देखने को मिलेगा। आज राम पोथिनेनी का बर्थ डे है। इस मौके पर मेकर्स ने ‘डबल इस्मार्ट’ का टीजर रिलीज किया है।