रायबरेली जाने से पहले दिल्ली में राहुल गांधी ने किया यह खास काम, वीडियो हुई वायरल
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। अभी तक वह गठबंधन की रैलियों और प्रचार में व्यस्त थे। रायबरेली पहुंचकर वह लोगों से मिलेंगे और गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
इससे पहले राहुल के पक्ष में उनकी बहन प्रियंका गांधी ने रायबरेली में मोर्चा संभाला हुआ है। वह नुक्कड़ सभाओं के साथ लोगों से मिलकर राहुल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने रायबरेली रवाना होने से पहले इंदिरा गांधी को नमन किया।
इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नमन करने के बाद हुए रवाना
राहुल गांधी रायबरेली रवाना होने से पहले अपनी दादी इंदिरा गांधी को नमन करने उनकी प्रतिमा पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लिखा कि उनकी उंगली थाम कर ही ज़िंदगी के पहले कदम लिए थे, और आज हर कदम पर उनका जीवन और उनके आदर्श मार्गदर्शक बन कर मेरे साथ हैं। बता दें कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली में प्रचार कर रहे हैं।