सुशांत सिंह राजपूत के निधन के चार साल बाद रिया चक्रवर्ती शुरू कर रहीं नया चैप्टर, पोस्ट किया शेयर…
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया से गए 4 साल पूरे होने वाले हैं। उन्होंने साल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस करीब 4 महीने तक जेल में रही थी।
अब सुशांत की डेथ एनिवर्सरी से कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। साथ ही एक क्रिप्टिक नोट भी लिखा है। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
रिया ने किया पोस्ट
रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर सोमवार को कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह रेड और व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में रिया सनसेट एन्जॉय कर रही हैं। वहीं, एक उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में हैशटैग देते हुए लिखा कि चैप्टर 2।
यूजर्स ने रिया के पोस्ट पर दिए रिएक्शन
इस पोस्ट के बाद उनके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया, तो कुछ ने उनके लुक की तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सबसे खूबसूरत इंसान।
रिया ने बताया था अपने जेल का अनुभव
इसी साल की शुरुआत में रिया चक्रवर्ती ने अपने जेल का अनुभव भी शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कोविड की वजह से मुझे 14 दिनों के लिए वहां अकेला रखा गया था। मुझसे पूछा गया कि क्या मैं लंच करूंगी। मैं इतनी भूखी थी कि मुझे जो दिया गया, मैंने खा लिया।