रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिएक्‍शन हुआ वायरल, देंखे वीडियो…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 47 रन से मात दी। आरसीबी ने इस जीत के साथ प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 187/9 का स्‍कोर बनाया। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स 140 रन पर ढेर हो गई।

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली और उनकी पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा का रिएक्‍शन वायरल हो गया। अनुष्‍का शर्मा के चेहरे पर जीत के बाद राहत दिखी तो कोहली जोश से लबरेज नजर आए। कोहली ने मैदान में किसी की तरफ इशारा किया और मानो संकेत दिया हो- ‘मैंने आपसे कहा था। हम चीजें बदल सकते हैं।’

जीत का ‘पंजा’ मारा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। आरसीबी के अब 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वो प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है। आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 18 मई को खेलना है। आरसीबी की कोशिश यह मैच हर हाल में जीतने की होगी।

8 साल बाद दोहराई चीजें

आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन में इतिहास दोहराते हुए नजर आ रहा है। अगर आईपीएल में आरसीबी के इतिहास को खंगाले तो पता चलेगा कि 2016 में उसने आखिरी बार लगातार पांच मैच जीते थे। तब आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची और रनर्स-अप रही। इस बार भी आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीत लिए हैं और प्‍लेऑफ में उसके पहुंचने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि आरसीबी प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर पाएगी या नहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker