बिहार: IIT में नौकरी के नाम पर 4.25 लाख की ठगी, पढ़ें पूरी खबर…

बिहटा आइआइटी में नौकरी लगाने के नाम पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों से सवा चार लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने शुक्रवार को महावीर मंदिर में पूजा करने गए आरोपित को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
उसकी पहचान पालीगंज थानांतर्गत फतेहपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई। उसने आइआइटी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से प्रति व्यक्ति 75 हजार रुपये लिए थे। पंजीकृत कराने के लिए खाते में सभी से 46-46 सौ रुपये लिए गए। वर्दी, जूते समेत अन्य मदों बाकी रकम ली गई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपित आइआइटी पटना में कार्यरत है। मामले की जांच की जा रही है।