यूपी: देवर के साथ शादी से घर लौट रही महिला की ट्रक की टक्कर से हुई मौत
देवर के साथ शादी से घर वापसी कर रही महिला की ट्रक की टक्कर से मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम को भेज दिया है। क्षेत्र के गांव मिलक नारायणपुर निवासी महिला अनीता देवी (45) पत्नी अशोक कुमार उर्फ पप्पू शुक्रवार रात गांव सरकथल में महाराजा पैलेस में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी।
देर रात हुआ हादसा
देर रात 12 बजे वह शादी के कार्यक्रम के बाद एक रिश्तेदार के साथ बाइक से घर वापसी कर रही थी। रास्ते में त्रिवेणी शुगर मिल के पास सामने दढ़ियाल की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर महिला की दोनों टांगों को कुचल दिया। जिस से महिला गंभीर घायल हो गई।
सूचना पर पुलिस ने महिला को एंबुलेंस से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। स्वजन भी सीएचसी पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रामपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई। महिला की मौत पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। उधर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर त्रिवेणी शुगर मिल में खड़ा करा दिया है। मृतक महिला के तीन बच्चों में दो लड़कियां तथा एक लड़का है।