जाने स्वीट रवा टोस्ट बनाने की रेसिपी
सामग्री (Ingredients)
6 पीस ब्रेड
2 कप दूध
आधा कप रवा
1 चम्मच इलायची पाउडर
2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर
2 चम्मच चीनी
देसी घी
विधि (Recipe)
– सबसे पहले एक पैन में धीमी आंच पर सूजी या रवा को हल्का सुनहरा होने तक भून लें।
– इसके बाद एक कटोरे में सूजी को निकालकर इसमें कस्टर्ड पाउडर और चीनी या बूरा डाल लें।
– इसके बाद इसमें दूध और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
– अब ब्रेड स्लाइस लें और इसे कस्टर्ड वाले घोल में डुबा दें और अच्छे से कोट करने के बाद गरम तवे पर घी लगाने के बाद इसे डाल दें।
– अब इसे मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें।
– इसे पलटने के बाद इसी तरह दूसरी तरफ से भी सेकें। इसे आप चाय या दूध के साथ सर्व करें।
– आप चाहें तो इसके ऊपर चीज स्लाइस भी डाल सकते हैं या फ्रूट जैम भी लगा सकते हैं।
– आप चाहें तो इस पर जैम, बटर, पीनट बटर, मलाई, फ्रेश मक्खन या चटनी लगाकर खा सकते हैं।
– आप इसके ऊपर गाजर, पनीर कद्दूकस कर डाल सकते हैं या फिर इसके ऊपर चॉकलेट मेल्ट कर गार्निश करें।