बालों की कई समस्याओं का इलाज हैं टी ट्री ऑयल, जानिए इसके फायदे…
आज के समय में कई लोगों को बालों से जुड़ी विभिन्न समस्या परेशान कर रही है। कई बार ये परेशानियां चिंताजनक स्थिति खड़ी कर सकती हैं। इनसे निपटने के लिए लोग कई कुदरती उपाय आजमाते हैं। इनमे से एक हैं टी ट्री ऑयल जो अपने एंटी सेप्टिक, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल गुणों के लिए जाना जाता हैं। बालों की इन समस्याओं से निपटने और लंबे बालों के लिए आप कई तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता हैं और यह कैसे बालों को फायदा पहुंचाते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में…
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मददगार
डैंड्रफ एक आम परेशानी है। इस समस्या में स्कैल्प पर डेड स्किन देखने को मिलते हैं। डैंड्रफ के कारण बालों में खुजली भी होने लगती है। टी ट्री ऑयल एंटी फंगल होता है। इसलिए इसके एंटी फंगल गुण स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या को रोकने में मदद करते हैं। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कई एंटी डैंड्रफ शैंपू में भी किया जाता है। यह बालों का चिपचिपापन हटा कर स्कैल्प को मॉइश्चराइज भी करता है। इससे कुछ ही दिनों में डैंड्रफ से राहत पाई जा सकती है।
ऑयली स्कैल्प को ठीक करने में सहायक
कुछ लोगों के बालों में सेबेशस ग्लैंड ज्यादा तेल का उत्पादन करते हैं, जिसकी वजह से बाल हमेशा ऑयली बने रहते हैं। टी ट्री ऑयल नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है। इसका अर्थ है कि यह रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है और स्किन की सतह पर बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है। ऑयली स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में बेकिंग सोडा और शहद को अच्छी तरह से मिलाकर स्कैल्प पर लगाना चाहिए। स्कैल्प पर करीब 10 मिनट तक मालिश करने के बाद 30 मिनट तक इसे स्कैल्प पर छोड़ देना चाहिए। स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखने के लिए इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने की सलाह दी जाती है।
बालों को बढ़ाने में मददगार
टी ट्री ऑयल बालों को बढ़ाने के लिए भी मददगार साबित हो सकता है। यह रक्त के संचार में सुधार करता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों को साफ रखने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। जब स्कैल्प साफ रहेगा, तो जाहिर सी बात है कि बाल स्वस्थ, लंबे, घने और मजबूत होंगे और बालों को बढ़ने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, बालों को बढ़ाने के लिए टी ट्री ऑयल कितना मददगार है, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
बालों को पतला होने से रोके
कई लोग अपने पतले और कम बालों से काफी परेशान रहते हैं। घने बालों की चाह हर किसी को होती है। अगर आप भी बालों को घना और लंबा देखना चाहते हैं तो टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें डीप मॉइश्चराइज करता है। यह लंबे और घने बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स बिल्डअप को रोकता है। जिससे बाल पतले न होकर घने होते हैं।
बालों की करें सफाई
शैंपू के साथ टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बालों से गंदगी को दूर करके साफ रखने में सहायक है। इसे निम्न तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है। टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को शैंपू की छोटी मात्रा के साथ अच्छी तरह मिला लें। इसे गीले स्कल्प पर लगाने के बाद थोड़ी देर बाद सादे पानी से साफ कर लेना है। इसे लगाने से बालों के रोम छिद्र साफ होते हैं और बालों की सेहत बनी रहती है।
बालों में जू की समस्या से राहत दिलाए
एक बार बालों में जू अपना घर बना ले तो उससे निकलना बेहद मुश्किल होता है। जू अपने कई सारे अंडे एक साथ देती है, जिसके कारण उसे खत्म करना और भी मुश्किल हो जाता है। शोध में पाया गया है कि टी ट्री ऑयल बालों से जू निकलने में काफी मददगार रहता है। इसके इंसेक्टिडियल प्रभाव जू के अंडों को खत्म करते हैं और जू की संख्या भी कम करते हैं।
बालों को टूटने से बचाए
हेयर फॉल बहुत स्ट्रेसफुल समस्या होती है। हालांकि बाल कई वजह से टूट सकते हैं। हार्मोनल चेंज से लेकर मौसम में बदलाव भी बालों के टूटने का कारण बन सकते हैं। बालों को टूटने से रोकने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है। टी ट्री ऑयल के एंटीबैक्टिरियल एंटी माइक्रोबियल गुण स्कैल्प पर हेयर फॉलिकल को अनब्लॉक करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ होने लगती है।
स्कैल्प एक्ने से दिलाए राहत
एक्ने और पिंपल्स आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं। स्कैल्प पर भी एक्ने होने लगते हैं जब हेयर फॉलिकल डेड स्किन और सीबम के कारण ब्लॉक हो जाते हैं। इसके लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल हेयर फॉलिकल को अनब्लॉक करके स्कैल्प को अंदरूनी रूप से साफ करते हैं। स्कैल्प एक्ने को ठीक करने में बेहद फायदेमंद होते है।
स्कैल्प की खुजली से राहत
कई लोगों को स्कैल्प में खुजली और ड्राइनेस की समस्या रहती है। इसे दूर करने में ट्री टी ऑयल का बना हेयर मास्क मदद कर सकता है। इसकें हेयर मास्क बनाने के लिए बेस का चुनाव करना चाहिए, जिसके लिए एवोकाडो पेस्ट या दही जैसी मोटी चीज जरूरी है। इसमें शहद के साथ ही टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलानी चाहिए। अब इसको बालों पर लगाते हुए उंगलियों से स्कैल्प पर मालिश करनी चाहिए। करीब 15-20 मिनट लगाए रहने के बाद सादे पानी से धो देने की सलाह दी जाती है।