‘द बॉयज’ के चौथे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, आप भी देंखे…
लोकप्रिय सीरीज ‘द बॉयज’ के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी हो गया है। यह सीरीज अगले महीने रिलीज होगी। आज जारी हुआ इसका ट्रेलर काफी रोमांचक और रोंगटे खड़े कर दिने वाला है। बिली बुचर (कार्ल अर्बन) को अपनी पिछली गलतियों का अहसास होता है और अपने पास बचे बेहद कम समय में वह दुनियो का बचाने की ठानता है। ट्रेलर में भरपूर एक्शन है, लेकिन कहीं-कहीं हल्के-फुल्के कॉमेडी के छींटे भी हैं।
बुचर ने उठाया देश बचाने का बीड़ा!
ट्रेलर की शुरुआत में बिली बुचर को कहते दिखाया गया है, ‘मैं पीछे मुड़कर अपनी जिंदगी देखता हूं तो पाता कि कि मैंने सब बर्बाद किया और मुझे इसे ठीक करने का वक्त भी नहीं मिला। शायद बचे हुए टाइम में मैं कुछ ठीक कर सकता हूं। लेकिन, ये मैं अकेले नहीं कर सकता। मुझे साथ चाहिए। यह देश सड़ चुका है, इसका कुछ नहीं हो सकता। हमें इसे बचाना होगा। आसान नहीं होगा। हाथ गंदे होंगे। लेकिन, इसी में सबकी भलाई है’।
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
पूरे ट्रेलर में एक्शन, मार-धाड़ है। बुचर को द बॉयज के हेडक्वार्टर में प्रवेश करते दिखाया गया है। वह अपनी पिछली गलतियों से आजादी चाहता है। वह अपने ग्रुप के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करता है। उसकी टीम उसके झूठ से परेशान नजर आ रही है। अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स टेलीविजन की इस सीरीज का प्रीमियर 13 जून 2024 में प्राइम वीडियो पर होगा।
ये सितारे आएंगे नजर
द बॉयज में कार्ल अर्बन, जैक क्वैड, एंटनी स्टार, एरिन मोरियार्टी, जेसी टी. अशर, लाज अलोंसो, चेस क्रॉफर्ड, तोमर कैपोन, करेन फुकुहारा, कोल्बी मिनिफी, क्लाउडिया डौमिट और कैमरून क्रोवेटी शामिल हैं। सीजन चार में सुसान हेवर्ड, वैलोरी करी और जेफरी डीन मॉर्गन का स्वागत किया जाएगा। ‘द बॉयज’ गार्थ एनिस और डेरिक रॉबर्टसन की द न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली कॉमिक पर आधारित है। द बॉयज का निर्माण अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स टेलीविजन द्वारा क्रिप्के एंटरप्राइजेज, ओरिजिनल फिल्म और पॉइंट ग्रे पिक्चर्स के साथ किया गया है।