NTPC का वरिष्ठ प्रबंधक आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जाल बिछाकर दबोचा अधिकारी
सीबीआइ ने शुक्रवार को बिल पास करने के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के कॉर्पोरेट संचार के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से मुंबई आया था।
सीबीआइ ने गिरफ्तारी के बाद उसके नोएडा स्थित घर की तलाशी भी ली। मामले में एक विज्ञापन कंपनी के उप निदेशक ने 40 लाख रुपये के बिल पास करने के लिए कुमार द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
सीबीआइ ने बताया कि विज्ञापन कंपनी ने एनटीपीसी की ओर से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी में बूथ बनाए थे और इसके लिए कंपनी ने 40 लाख रुपये के बिल जमा किए थे।
इस पर कंपनी ने उप निदेशक ने कुमार से अधिकारियों से बात करने को कहा तो उन्होंने बिना बाधा के बिल पास कराने के लिए छह लाख रुपये की रिश्वत मांगी और बाद में यह राशि 9.45 लाख रुपये कर दी। हालांकि बाद में वह आठ रुपये में मान गया। शिकायत पर सीबीआइ ने मुंबई में जाल बिछाकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।