OTT पर ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखकर घूम जाएंगे आपका दिमाग, देंखे लिस्ट…

लाइफ बोरिंग बोरिंग-सी लग रही है? हां! तो फिर आपको सब कुछ छोड़ छाड़कर ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखनी चाहिए। हमने आपको लिए कुछ ऑप्शंस ढूंढे हैं। नहीं, ये वहीं पॉपुलर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में नहीं हैं। ये तो बेहतरीन अंडररेटेड साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में हैं। इसमें ऐसी-ऐसी कहानियां बताई गई हैं जिसे देखने के बाद आपके दिमाग में उथल-पुथल मच जाएगी।

द गिफ्ट (2015)

थ्रिलर फिल्म ‘द गिफ्ट’ का निर्देशन जोएल एडगर्टन ने किया है। इस फिल्म में जेसन बेटमैन, रेबेका हॉल और डायरेक्टर जोएल एडगर्टन ने जबरदस्त एक्टिंग की है। इसकी कहानी कुछ ऐसी कि एक कपल होता है, जो लॉस एंजिल्स जाता है। वहां उनकी मुलाकात एक परिचित से होती है और फिर उनके घर पर एक गिफ्ट आता है। इसके बाद क्या होता वो जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी और आप ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडिया पर देख सकते हैं।

कॉपीकैट (1995)

यह फिल्म तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि मनोवैज्ञानिक डॉ. हेलेन हडसन, जो एगोराफोबिक हैं, वो शहर में लगातार हो रहे मर्डर को रोकने के लिए दो पुलिसवालों के साथ मिलकर काम करते हैं। ऐसे कहानी पढ़ने में बोरिंग लग रही है, लेकिन जब आप देखेंगे तब आपको इसका असली मतलब समझ आएगा। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

इंसोम्निया (1997)

1997 में रिलीज ‘इनसोम्‍न‍िया’ में स्‍वीडिश एक्‍टर स्‍टेलन स्‍कार्सगार्ड ने काफी अच्छी एक्टिंग की है। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि एक पुलिस सुनसान शहर में मर्डर की जांच कर रहा होता है, लेकिन गलती से अपने ही दोस्त को गोली से मार देता है और फिर इस मर्डर को छुपाने के लिए वह हर हद पार कर जाता है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker