घर बैठे इस तरह पाए डेड स्किन से पाए छुटकारा, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए न जानें हम कितनी महंगी क्रीमें, फेसवॉश या अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, इसके बावजूद त्वचा पर चमक नहीं आ पाती है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? वैसे, इसके पीछे कई तरह की वजह हो सकती हैं, जिसमें मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन को न हटाना भी एक वजह हैं। डेड स्किन को हटाने के लिए बाज़ार में कई तरह के कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं, लेकिन इनका नकारात्मक प्रभाव आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए डेड स्किन हटाने के कुछ होममेड स्क्रब लेकर आए हैं…
एलोवेरा स्क्रब
– इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल, चावल का आटा और शहद की जरूरत होगी।
– इसके लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें और एक कटोरे में रख लें।
– इसमें 1 चम्मच चावल का आटा अच्छी तरह मिलाएं।
– अब इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
– 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
अखरोट स्क्रब
– आपको मुट्ठी भर अखरोट और शहद लें और इसे ब्लेंडर में पीस लें।
– अब इसमें थोड़ा शहद डालें और मिलाएं। आपका स्क्रबर तैयार है।
– आप इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें।
– अच्छी तरह मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें।
कॉफ्री स्क्रब
– कॉफी का इस्तेमाल आप स्क्रब के लिए भी कर सकते हैं।
– इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच कॉफी की जरूरत होगी
– अब 1 चम्मच ब्राउन शुगर और 1 चम्मच शहद रख लें।
– अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
– फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
– मसाज के करीब 5 मिनट बाद चेहरा सादने पानी से धो लें।
– नियमित तौर पर ऐसा करने से दाग-धब्बे और डेड स्किन हट सकती है।
दही स्क्रब
– इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप 2 चम्मच दही लें।
– इसमें आप 1 चम्मच शहद मिला लें।
– इसके बाद इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल और चीनी को भी मिला लें।
– इस मिश्रण को फेस पर सर्कुलर मोशन पर मसाज करते हुए लगाएं।
– कुछ देर छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
– नियमित तौर पर ऐसा करने से दाग-धब्बे और डेड स्किन हट सकती है।
चोकर स्क्रब
– इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको आटे के चोकर जरूरत पड़ेगी।
– इसके बाद इसमें आप दूध और शहद को मिला लें।
– अब इस तैयार स्क्रब को चेहरे पर और गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन पर हलके-हलके हाथों से मसाज करें।
– करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे थोडा देर सूखने को छोड़ दे।
– बाद में पानी से फेस धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो आता है।
शहद स्क्रब
– इस स्क्रब को तैयार करने के लिए आप शहद में थोड़ी चीनी मिला लें।
– इस तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट तक मसाज करें।
– कुछ देर चेहरे पर लगाकर सूखने दें।
– बाद में फेस को गुनगुने पानी से धो लें।
– आप इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
चावल स्क्रब
– इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप चावल को धोकर सुखा लें।
– चावल के सूखने के बाद इसका बारीक पाउडर बना लें।
– अब एक चम्मच चावल के पाउडर में चम्मचभर शहद और बेकिंग सोडा मिला लें।
– अब इस तैयार स्क्रब को हलके हाथों से 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
– बाद में साफ पानी से धो लें
ब्राउन शुगर स्क्रब
– इस स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले ब्राउन शुगर लें।
– अब इसमें कोई भी तेल मिला लें।
– अब इस तैयार स्क्रब को चेहरे और गले पर लगाकर हलके हाथों से मसाज करें।
– फिर इसे थोड़ी देर रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
पपीता स्क्रब
– पपीता स्क्रब को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप पपीते और ओटेस को मिलाकर पीस लें।
– इसके बाद इसमें बादाम का तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
– अब इस तैयार स्क्रब को लगाने से पहले साफ पानी से चेहरे को धो लें।
– अब इस स्क्रब से हल्की-हल्की मालिश करें।
– थोड़ी देर स्क्रबिंग के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।