करियापट्टी इलाके में पत्थर की खदान में हुआ विस्फोट, 3 लोगों की मौत
आज सुबह विरुधुनगर जिले के करियापट्टी इलाके के पास एक पत्थर की खदान में विस्फोट हो गया। इस दौरान हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अभी भी बचाव अभियान जारी है। इस हादसे की जानकारी विरुधुनगर अग्निशमन एवं बचाव विभाग ने दी है।