पत्नी की आत्महत्या के बाद सिपाही ने भी उठाया खौफनाक कदम, सरकारी रायफल से खुद को मारी गोली

यूपी के चित्रकूट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चुनावी ड्यूटी से घर लौटे सिपाही की सोमवार को बीवी से झगड़ा हो गया। जिसके बाद देर रात पत्नी ने खुदकुशी कर ली। पत्नी के खौफनाक कदम उठाने की जानकारी होने पर सिपाही ने भी घर से करीब 100 मीटर दूर जाकर सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। आधी रात जब इस मामल जानकारी आला अधिकारियों को हुई तो एसपी अरुण सिंह फील्ड यूनिट टीम के साथ देर रात मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। फिलहाल पुलिस घटना की बारीकी से छानबीन करने में जुटी है।

ये घटना रैपुरा थाने के देवकली गांव का है। जहां 32 साल के मयंक पटेल की जीआरपी झांसी में कांस्टेबल के पद पर तैनाती थी। पहले चरण के मतदान में उसकी ड्यूटी बिजनौर में लगी थी। चुनावी ड्यूटी करने के बाद वह सरकारी रायफल लेकर रविवार को अपने गांव चला गया था। सोमवार को पूरा दिन अपने परिवार के साथ रहा। रात करीब एक बजे उसने छत पर सो रहे अपने पिता को बताया कि 26 साल की उसकी बीवी कुसुम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह सुनते ही पिता नीचे आए और परिवार के अन्य लोगों को जानकारी दी। कमरे में पहुंचने पर कुसुम का शव बेड पर पड़ा मिला था। 

पुलिस को सूचना देने से पहले ही मयंक ने परिजनों से कहा कि वह चुनावी ड्यूटी पर है इसलिए जा रहा है। सरकारी रायफल लेकर घर से 100 मीटर दूर ग्राम प्रधान के दरवाजे पहुंचने पर मयंक ने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुन परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मयंक मृत पड़ा था।  सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस मामले में ‌पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि दंपति के आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है। सिपाही परिजन से चुनाव ड्यूटी में जाने की बात कह कर सरकारी रायफल लेकर निकला था और घर से कुछ दूरी पर दाढ़ी में रायफल लगाकर कर फायर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बिजनौर से पहले चरण के चुनाव की ड्यूटी करने के बाद उसे झांसी जाना था लेकिन वहां जाने के बजाय वह 21 अप्रैल को अपने गांव देवकली पहुंच गया था। संभावना व्यक्त की जा रही है पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker