स्कूली बच्चों से भरी जीप को हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, पांच की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के धमतरी में बच्चों से भरी जीप और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर मौत होने की जानकारी मिल रही है। वहीं इस सड़क हादसे में पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना अर्जुनी थाना इलाके के संबलपुर के पास की घटना बताई जा रही है। इस हादसे के बाद घटना पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है।
धमतरी के पास स्कूल जीप के इस हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब जीप बच्चों को लेकर स्कूल से घर वापस जा रही थी। इस घटना के बाद बच्चों को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही लगी बच्चों के परिजन दौड़ते भागते हुए अस्पताल पहुंच चुके हैं। घटना में 1 बच्चे की मौत हो गई है। घटना में घायल 5 बच्चों का इलाज अस्पताल मे किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर के 7-8 बच्चों को जीप में वापस स्कूल से घर ले जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। यह घटना उस वक्त घटी जब बच्चों की जीप संबलपुर के पास पहुंची, सामने आ रही हाईवा ने बच्चों से भरी जीप को टक्कर मार दी। घटना में एक स्कूली बच्चे सागर पिता घनश्याम ध्रुव निवासी तेलीनसत्ती की मौत हो गई है। वहीं पांच बच्चे घायल हो गये, 4 बच्चों को गंभीर चोट आयी है , सभी का इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने हाईवा जब्त कर लिया है, आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।