इस खिलाड़ी को खरीद कर पछता रही थी प्रीति जिंटा, गुजरात टाइटंस ने खिलाफ दिलाई जीत
पंजाब किंग्स ने गुरुवार को आईपील 2024 में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया। पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को रोमांच से भरे मुकाबले में एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से मात दी।
ऑलराउंडर शशांक सिंह पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। उनकी पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 200 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया। पंजाब की टीम एक समय 70 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी और तब लग रहा था कि उसे लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ेगी।
हालांकि, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के इरादे कुछ और ही थे और दोनों ने पंजाब को रोमांचकारी जीत दिलाई। जब शशांक सिंह ने दर्शन नालकंडे के ओवर की पांचवीं गेंद पर विजयी रन बनाए तो पंजाब किंग्स की सह-मालकिन व बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा खुशी से अपनी कुर्सी से उछल पड़ी और स्टैंड्स से जीत का जश्न मनाने लगी। प्रीति जिंटा के इस मस्तीभरे अंदाज का वीडियो वायरल हो गया है।
गलतफहमी में पंजाब के हाथ लगे शशांक सिंह
पता हो कि पिछले साल आईपीएल नीलामी में शशांक सिंह को खरीदने में कुछ उलझन हुई थी। पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को अपने खेमे में शामिल किया था। इस बात ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और अब खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से इस पर पानी फेर दिया है। शशांक सिंह ने केवल 29 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
पंजाब की प्वाइंट्स टेबल में हाल
बता दें कि इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है।