UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट, RBI जल्द शुरू करेगा यह सर्विस

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governer) ने यूपीआई (UPI) को लेकर अहम घोषणा किया है। आज एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet 2024) में लिए गए फैसलों का एलान करते वक्त कहा कि देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए ज्लद ही यूपीआई यूजर एटीएम (ATM) के जरिये कैश डिपॉजिट कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही यूपीआई (ATM) यूजर को यह सुविधा देगा। इस सर्विस में यूजर यूपीआई (UPI New Service) के जरिये एटीएम में कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह है जैसे कि यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है।

जिन लोगों के पास PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड है वह भी आसानी से बैंक से पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही यूपीआई में थर्ड पार्टी ऐप्स को भी परमिशन मिलेगी। थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) की परमिशन मिल जाने के बाद यूपीआई पेमेंट करना बहुत आसान हो जाएगा।

यूीपआई यूजर को मिला तोहफा

कई बार कैश डिपॉजिट करने के लिए हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में अगर यूपीआई के जरिये आसानी से कैश जमा करने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी तो यूजर कार्डलैस कैश डिपॉजिट करने का लाभ उठा पाएंगे। कार्डलैस कैश विड्रॉ करने की सुविधा से यूजर को काफी राहत मिली है।

वर्तमान में आप यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉ कर सकते हैं। यूजर किसी भी बैंक के एटीएम पर इस सर्विस का लाभ उठा सकता है।

एटीएम में कैसे जमा कर सकते हैं कैश

अगर आपको एटीएम में कैश जमा करना है तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत होती है। बिना डेबिट कार्ड के आप एटीएम में कैश जमा नहीं कर सकते हैं। अगर बिना कार्ड के कैश जमा करना है तब आपको बैंक जाना होगा।

आरबीआई क्यों उठा रहा है ये कदम

केंद्रीय बैंक के अनुसार बैंक में कैश डिपॉजिट मशीन ने लोगों को सुविधा दी है तो वहीं इसने बैंक ब्रांच में कैश डिपॉजिट को लेकर होने वाली भीड़ को भी कम कर दिया है। अब देश में यूपीआई का क्रेज देखा जा रहा है। हर महीने यूपीआई पेमेंट की संख्या में तेजी आई है। इस तेजी को बरकरार रखने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker