NSE ने स्टॉक के लॉट साइज में बदलाव को लेकर जारी किया सर्कुलर, इस दिन लॉन्च होंगे चार नए सेगमेंट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्टॉक लॉट साइज को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार 8 अप्रैल से कैश और फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए एनएसई 4 नए सूचकांक को लॉन्च करेगा।

इस सूचकांक में टाटा ग्रुप 25% कैप, निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20, निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20, और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर शामिल है।

एनएसई ने अपने सर्कुलर में कहा कि यह मल्टीपल इंडेक्स इंक्वारी स्क्रीन के तहत NEAT+ टर्मिनलों में F&O सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा।

एनएसई ने सर्कुलर में कहा कि नॉन-नीट फ्रंट एंड (एनएनएफ) का उपयोग करने वाले सदस्य इंडेक्स को अपने सिस्टम को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। यह सिस्टम 8 अप्रैल 2024 से लागू होगा।

ये इंडेक्स पूंजी बाजार और डेरिवेटिव दोनों खंडों में ट्रेडिंग सिस्टम पर उपलब्ध होंगे।

टाटा ग्रुप की 10 कंपनियां शामिल

निफ्टी टाटा ग्रुप 25% कैप इंडेक्स में 10 कंपनियां शामिल हैं। यह फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन पद्धति पर आधारित है।

निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स और निफ्टी500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 इंडेक्स का लक्ष्य निफ्टी 500 इंडेक्स से चुनिंदा लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है। यह मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर थीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स निफ्टी500 मल्टीकैप इंडिया मैन्युफैक्चरिंग 50:30:20 इंडेक्स के प्रमुख हैं और लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल निफ्टी 500 मल्टीकैप इंफ्रास्ट्रक्चर 50:30:20 इंडेक्स के शीर्ष घटक हैं।

निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर हेल्थकेयर सेक्टर के भीतर मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों के प्रदर्शन को ट्रैक करता है। सूचकांक में स्टॉक के छह महीने के औसत फ्री-फ्लोट बाजार पूंजीकरण के आधार पर मूल निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 इंडेक्स से चुने गए 30 स्टॉक शामिल हैं। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, ल्यूपिन और अरबिंदो फार्मा सूचकांक भी प्रमुख हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker