दक्षिण-पूर्वी ईरान के दो स्थानों पर हुई झड़प, सुरक्षा बलों के पांच सदस्य की मौत, इतने आतंकी ढेर
दक्षिणपूर्वी ईरान में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बंदूकधारियों की झड़प हुई। इन झड़पों में आठ बंदूकधारी और ईरानी सुरक्षा बलों के पांच सदस्य मारे गए हैं। राज्य मीडिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि सुरक्षा बल के 10 अन्य सदस्य इस झड़प में घायल हो गए।
आईआरएनए समाचार एजेंसी के बयान में कहा गया है कि सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में रात भर लड़ाई तब भड़की जब बंदूकधारियों ने राजधानी तेहरान से लगभग 1,400 किलोमीटर (870 मील) दक्षिण-पूर्व में रस्क शहर में एक रिवोल्यूशनरी गार्ड पोस्ट और चाहबहार शहर में एक तट रक्षक स्टेशन पर गोलीबारी की।
छह हमलावरों ने दो स्थानों पर कर रखी थी घेराबंदी
आईआरएनए ने अपने बयान में कहा कि छह हमलावरों ने दो स्थानों पर घेराबंदी कर रखी थी और लोगों को बंधक बना रखा था। बयान में बंधकों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आतंकवादी समूह जैश अल-अदल पर हमलों का आरोप लगाया है। यह संगठन कथित तौर पर जातीय बलूच अल्पसंख्यक के अधिकारों की बैत करता है।