छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए 13 नक्सली, हथियार बरामद…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर इलाके में मंगलवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चलती रही। जवानों ने अब तक मुठभेड़ स्थल से 13 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मारे गए नक्सलियों में 11 पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। इस एनकाउंटर के बाद से अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी है। जवानों ने पूरे इलाके को घेरा हुआ है। सर्चिंग मुठभेड़ के 24 घंटे से लगातार जारी है। खबर है की कल सुबह मुठभेड़ के बाद से कोबरा 210 बटालियन व डीआरजी के जवान मुठभेड़ वाले इलाके में मौजूद है।
मंगलवार शाम अंधेरे में सर्च ऑपरेशन को रोक उसी जंगल में जवानों ने पूरे इलाके को घेरे रखा था। बताया जा रहा है की मुठभेड़ जिस इलाके में हुई उस जंगल में कई घायल नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी भी सुरक्षाबलों के पास है। लिहाजा रात भर जवानों ने पोजिशन लेकर पूरे जंगल को घेरे रखा और तड़के सुबह से सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजन के नक्सली थे मौके पर
बताया जा रहा है की मंगलवार की सुबह जिन नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई वह नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविज़न कमेटी के प्लाटून के कम्पनी नंबर दो का कमांडर है। नक्सली कमांडर का नाम मोड़ियाम वेल्ला है। मुठभेड़ में अब तक इस प्लाटून के 11 नक्सलियों के शव मंगलवार शाम तक बरामद कर लिए गए थे। आज सुबह से जवानों की सर्चिंग और तेज हो गई है। जवानों को उस जंगल में कल मुठभेड़ में घायल व अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की भी खबर है लिहाजा मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।