मुजफ्फनगर में गृह मंत्री ने भरी चुनावी हुंकार, गन्ने के दाम को लेकर विपक्ष पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह चुनाव को धार दे रहे हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर की जनता को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं। उन्होंने गुड़ और गन्ने के इस क्षेत्र में गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आप याद कीजिए जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गन्ने की FRP 210 रुपये प्रति क्विंटल थी। आज इसे 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का काम पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि भुगतान की जहां तक बात है, आज 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान करने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।