AI की खूबियों से लैस कैमरा फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…

मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Motorola edge 50 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने एआई की खूबियों से लैस कैमरा के साथ पेश किया है।

इस फोन के स्पेक्स को लेकर कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी थी। अब कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Motorola edge 50 Pro के स्पेक्स

प्रोसेसर- मोटोरोला का यह फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले- फोन 6.7 इंच 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस , HDR 10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज- फोन को कंपनी ने 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 storage के साथ पेश किया है।

कैमरा- मोटोरोला का नया फोन 50MP रियर कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ लाया गया है।

फोन एआई अडैप्टिव स्टैब्लाइजेशन, ऑटो फोकस ट्रैकिंग, एआई फोटो एंहान्समेंट इंजन और टिल्ट मोड के साथ आया है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा मिला है।

बैटरी – मोटोरोला का नया फोन 4500mAh बैटरी 50W वायरलेस चार्जिंग और 125W चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

अन्य फीचर्स- कंपनी का नया फोन पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ लाया गया है।

कलर- मोटोरोला का नया फोन तीन कलर ऑप्शन Black Beauty, Moonlight Pearl और Luxe Lavender में खरीद सकते हैं।

नए मोटोरोला फोन की कीमत

motorola edge 50 Pro को कंपनी ने 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कीमत पर फोन का 8GB + 256GB वेरिएंट खरीदा जा सकेगा। यह वेरिएंट 68W फास्ट चार्जर के साथ मिलेगा।

motorola edge 50 Pro का टॉप वेरिएंट (12GB + 256GB) 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस फोन को 125W चार्जर के साथ लाया गया है।

मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन को ऑफर्स के साथ 29,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

कब लाइव होगी फोन की पहली सेल

मोटोरोला फोन की पहली सेल 9 अप्रैल को लाइव होगी। फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker