ताइवान में 7.4 तीव्रता का आया भूकंप, चार लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

ताइवान के लिए आज के दिन की शुरुआत बुरी खबर से हुई। सुबह उठते ही लोगों को ऐसे मंजर का सामना करना पड़ा जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। देश में सुबह-सुबह ही धरती अचानक हिलने लगी भूकंप के जोरदार झटकों से लोगों की नींद खुली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4  मापी गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहा है। बताया जा रहा यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। बिजली की सप्लाई से लेकर इंटरनेट तक की सेवा देशभर में बाधित कर दी गई है। वहीं मेट्रो और ट्रेन की सेवाएं भी सस्पेंड की गई हैं। 

भूकंप से तबाही की तस्वीरें आई सामने 

ताइवान के अलग-अलग शहरों से भूकंप की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। इन सभी तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा पाएंगे की ताइवान में आया भूकंप कितना जोरदार था।

यह तस्वीर ताइवान के पूर्व में आए जोरदार भूकंप के बाद हुआलिएन में एक क्षतिग्रस्त इमारत की तस्वीर है। 3 अप्रैल को ताइवान में आए शक्तिशाली भूकंप से दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। कई बड़ी इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं। 

वीडियो में दिखा ताइवान के गलियों की हालात 

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह ताइवान की गलियों की हालात हो रखी है। सभी इमारतें जमीन से या तो उखड़ चुकी हैं या फिर नीचे की ओर झुक रही है। 

कैमरे में कैद हुए भूकंप के झटके

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सड़कें हिल रहीं हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सड़कों पर रुकी गाड़ियां भी जोर-जोर से हिलती दिख रही है। 

मौके पर बचाव कार्य जारी 

यह तस्वीर ताइवान के पूर्व में आए जोरदार भूकंप के बाद न्यू ताइपे शहर की है। भूकंप में एक क्षतिग्रस्त इमारत में फंसे एक जीवित को बचाव दल ने बचाया और उसके बाद उसकी देखभाल कर रहे हैं। सभी ढहे हुए मकान में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker