MP: तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
मध्य प्रदेश के इछावर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। सोमवार की रात करीब 10:00 बजे क्षेत्र के कालापीपल और लसुड़िया कांगर के बीच एक भीषण सड़क हादसा देखा गया जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वही अन्य दो लोगों का गंभीर हालत बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लसुड़िया कांगर से बाइक पर तीन लोग सवार पास के ही कालापीपल जा रहे थे और कलापीपाल से बाइक पर दो सवार इछावर की ओर आ रहे थे तभी दोनों बाइकों की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक सवार तीन लोगों के मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी तब जाकर मौके पर एम्बुलेंस सहित पुलिस दल पहुंचा।