सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को किया ढेर, हथियार हुए बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की। यह मुठभेड़ किस्टाराम पुलिस थानाक्षेत्र के जंगल में उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम एंटी-नक्सल अभियान पर निकली थी। इस बारे में जानकारी देते हुए सुकमा के एसपी (पुलिस अधीक्षक) किरण जी. चव्हाण ने बताया कि ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) फोर्स के जवान शामिल थे। एसपी के मुताबिक फायरिंग रुकने के बाद मौके से मृत नक्सली का शव और एक BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) हथियार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली पहचान नहीं हो पाई है और खबर लिखे जाने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।

इससे पहले नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेज़ी लाने के लिए दो दिन पहले ही चिंतलानर थाना क्षेत्र पोलमपाड़ गाँव में CRPF की 223वीं बटालियन द्वारा कैम्प लगाया गया है। उधर नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाक़े में भी जवान  कुल तीन नए कैम्प खोल चुके हैं। इस बारे में स्थानीय एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए कहा था कि रविवार को जवानों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी में नया कैम्प लगाया है। ऐसे में सुरक्षाबलों की हाल ही की गतिविधियों को देखने के बाद लग रहा है कि वे बस्तर में माओवादियों के खिलाफ निर्णायक अभियान छेड़ने के मूड में हैं।

पुलिस के अनुसार, सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अबतक 33 नक्सली मारे जा चुके हैं, जो कि एक बड़ी कामयाबी है। बता दें कि सुकमा इलाका बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहाँ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker