बेंगलुरु में चोरी के आरोप में इंजीनियर हुई गिरफ्तार, 24 लैपटॉप हुए बरामद, जानिए क्या है पूरा मामला
बेंगलुरु में एक इंजीनियर को कम से कम 24 लैपटॉप चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 26 साल की इंजीनियर ने करीब 10 लाख रुपये कीमत के लैपटॉप एक पीजी से चुरा लिए थे। आरोपी का नाम जस्सी अग्रवाल बताया गया है। वह नोएडा की रहने वाली हैं लेकिन नौकरी के लिए बेंगलुरु आई थी। कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी। जानकारी के मुताबिक नौकरी जाने का बाद ही वह चोरी करने लगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला पीजी से महंगे गैजेट्स जोरी कर लेती थीं और फिर नोएडा जाकर ब्लैक की मार्केट में बेच दिया करती थी। जानकारी के मुताबिक जस्सी उस वक्त किसी के कमरे में चली जाती थी जब वहां कोई नहीं होता था। इसी समय किसी का भी लैपटॉप उठा लेती थी। जब एक ही तरह की घटना बार-बार होने लगी और लगातार लैपटॉप गायब होने लगे तो पीजी की तरफ से पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जस्सी ही यह काम कर रही थी। पुलिस ने जस्सी के पास से 24 लैपटॉप बरामद किए। पुलिस ने बताया कि जस्सी कई जगहों पर जाकर ऐसा ही किया करती थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज भी निकाले हैं जिसमें देखा जा सकता है कि वह पीजी में एंटर करती है और फिर साथ में गैजेट लेकर बाहर निकलती है।
जस्सी फिलहाल पुलिस हिरासत में है। 26 मार्च को पीजी में रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस का कहना है कि जो लैपटॉप बरामद हुए हैं उनकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये है। इसके अलावा वह बहुत सारे गैजेट्स पहले ही बेच चुकी है। जानकारी के मुताबिक जस्सी ने 2020 में ही चोरी शुरू की थी। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि जस्सी किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ी है।