Red Magic 9 Pro+ का ये स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए आखिर क्यों खास है ये डिवाइस
स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए नूबिया ने अपने कस्टमर्स के लिए 2023 के आखिरी महीने में अपने कस्टमर्स के लिए Red Magic 9 Pro + स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि अब कंपनी इसके बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन स्मार्टफोन को लेकर आई है।
कंपनी काफी दिनों से इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी को टीज सकती आई है। फीचर्स की बात करें तो इसके सभी फीचर्स सामान्य मॉडल्स की तरह ही होंगे। आइये इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।
Red Magic 9 Pro ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी की कीमत
- रेड मैजिक 9 प्रो + की कीमत की बात करें तो इस ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी वर्जन को 16GB रैम + 512 GB स्टोरेज में पेश किया है।
- इस डिवाइस की कीमत 6,499 युआन यानी लगभग 75,018 रुपये तय की गई है ।
- इस डिवाइस ब्लैक और येलो पेंट जॉब के साथ पेश किया गया है, जिसमें मेटालिक और कार्बन फाइबर टेक्सचर फिनिश मिलता है।
- इसमें पीछे ऑटोटोस लोगो के साथ-साथ ‘बम्बलबी’ लिखा दिखाई देगा।
Red Magic 9 Pro ट्रांसफॉर्मर्स बम्बलबी का स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- रेड मैजिक 9 प्रो + बम्बलबी ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन में 6.8-इंच 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है।
प्रोसेसर- स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जिसे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसे 50MP S5KGN5 OIS प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP GC02M1 मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP सेल्फी कैमरा है।
बैटरी- इस डिवाइस में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी मिलती है।