UP पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF ने गुरुग्राम के रिसॉर्ट मालिक को किया अरेस्ट
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और कार्रवाई की है। एसटीएफ ने गुरुग्राम के मानेसर स्थित नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनकर को गिरफ्तार किया है। नेचर वैली रिजॉर्ट के अंदर ही 1000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पेपर लीक करने के बाद पढ़ाया गया था। आरोपी को फिलहाल कंकरखेड़ा पुलिस की हिरासत में रखा गया है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर गुजरात के अहमदाबाद से लीक कराया गया था। इस मामले का खुलासा होने के बाद प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था और जांच एसटीएफ को दी थी।
पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। इस दौरान खुलासा हुआ कि गुरुग्राम के मानेसर स्थित नेचर वैली रिसॉर्ट में 15 और 16 फरवरी को लीक कराया गया पेपर अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था। इस दौरान करीब 1000 से ज्यादा अभ्यर्थी मौके पर मौजूद थे। इसकी वीडियो और फोटो भी पुलिस को एक आरोपी महेंद्र के मोबाइल से मिली थी। पुलिस एसटीएफ ने इस दर्ज मुकदमे में नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनखड़ को भी आरोपी बनाया था। शुक्रवार को आरोपी सतीश को एसटीएफ की मेरठ यूनिट में गिरफ्तार किया है।